ग्रामीणों के हत्थे चढ़े चोरी के आरोपितों की पिटाई

अमेठी : थाना शिवरतनगंज क्षेत्र पूरे महावल मजरे सढि़या गांव में दो चोर गांव वालों के चंगुल में फ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 12:39 AM (IST)
ग्रामीणों के हत्थे चढ़े चोरी के आरोपितों की पिटाई
ग्रामीणों के हत्थे चढ़े चोरी के आरोपितों की पिटाई

अमेठी : थाना शिवरतनगंज क्षेत्र पूरे महावल मजरे सढि़या गांव में दो चोर गांव वालों के चंगुल में फं स गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दोनों की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

गुरुवार की भोर दो लोग एक घर में घुसे थे। ग्रामीणों की मानें तो दोनों चोरी की नियत से दाखिल हुए और गांव निवासी कलाम व नन्हे समेत कई घरों से मोबाइल पार कर दिए। लोगों की नजर पड़ते ही चोरों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें लोगों ने घेराबंदी कर धर दबोचा। भीड़ के हत्थे चढ़े चोरों की खूब धुनाई हुई। बाद में गांव वालों ने चोरों को पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों की पहचान कल्लू पुत्र अब्दुल वहाब निवासी अलीपुर थाना सुबेहा जिला बाराबंकी व बाजारशुकुल थाने के तेतारपुर निवासी शरीफ पुत्र जमाल के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने पिटाई से चुटहिल हुए चोरी के आरोपितों का उपचार कराया। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी