हत्या में वांछित इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा

अमेठी : हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 11:56 PM (IST)
हत्या में वांछित इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा
हत्या में वांछित इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा

अमेठी : हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने मामले का राजफाश किया। मौके स उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

गत 18 अक्टूबर को जामों थानाक्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी राजू पासी को देर शाम गोली मार दी गई थी। उसके अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें दो पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। वहीं अखिलेश सिंह उर्फ सत्यम निवासी भुवनशाहपुर फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उसपर पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया था। यही नहीं एसपी ने 15 नवंबर को ईनाम की राशि पच्चीस हजार कर दी थी। बुधवार को आरोपित के गोरियाबाद नहर पुल पर होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर टीम ने उसे धर दबोचा। उसके पास से पुलिस को एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। एएसपी ने टीम को पुरस्कार देने की बात कही।

chat bot
आपका साथी