मांगों को लेकर आशा बहूओं ने किया प्रदर्शन

फु रसतगंज : तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आशा बहू व संगिनी ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 11:31 PM (IST)
मांगों को लेकर आशा बहूओं ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर आशा बहूओं ने किया प्रदर्शन

फु रसतगंज : तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आशा बहू व संगिनी ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा जब तक उनकी मांगें नहीं माने जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक को सौंपा।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फु रसतगंज में आशा बहू कल्याण समिति के बैनर तले ब्लाक अध्यक्ष सीता भारती की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए। आशा बहू व संगिनी का कहना है कि आशा बहुओं की प्रोत्साहन राशि हटाकर एक निशिचत मानदेय दिलाया जाय, आशा बहुओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाया जाये, आशा संगिनी को बीस हजार की आबादी की विजिट पर 5450 रुपये के अलावा एक निशिचत मानदेय दिलाया की मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। आशा बहू व संगिनी ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र स्वास्थ अधीक्षक आरपी गिरि को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन भी सौपा और जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की। इस मौके पर ममता, आजाद, वीरेंद्र कुमारी, रेनू सिंह, सुनीता वर्मा, कलावती सोनकर, सुमन सिंह सहित दर्जनों आशा बहू व संगिनी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी