पुलिस ने 502 कछुआ किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस के हाथ लगी सफलता छह लाख से अधिक बताई जा रही कीमत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:03 PM (IST)
पुलिस ने 502 कछुआ किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने 502 कछुआ किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार

अमेठी : जिले की जगदीशपुर पुलिस ने 502 कछ़ुआ बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपित को भी पकड़ा है। वहीं एक साथी फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए कछुओं की बाजार में कीमत छह लाख से अधिक बताई जा रही है। कप्तान ने कहाकि जिले में किसी को भी वन्य जीवों की तस्करी नहीं करने दी जाएगी।

पुलिस आफिस में एएसपी दयाराम सरोज व वन विभाग के एसडीओ वीके पांडेय की मौजूदगी में एसपी दिनेश सिंह ने बतायकि मुखबिर की सूचना पर जगदीशपुर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कादूनाला के करीब थौरी मोड़ पर एक पिकअप को रोका तो उसमें कई बोरी में कछुआ लदे दिखाई पड़े। पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के गांधीनगर मजरे पालपुर निवासी रमेश को पिकअप सहित पकड़ लिया। जबकि उसका एक साथी विशाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि हम लोग तालाब, नदी व झील से कछुआ पकड़कर उसे कलकत्ता ले जाकर बेचते हैं। कप्तान ने कहाकि जिले में किसी भी सूरत में वन्य जीवों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में वन्य जीवों के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी