सदस्यों ने सौपे विकास कार्यों के प्रस्ताव

अमेठी : पुराने कार्यों की समीक्षा और नए कार्य के संचालन के प्रस्ताव को लेकर भेटुआ ब्लाक सभागार में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 11:16 PM (IST)
सदस्यों ने सौपे विकास कार्यों के प्रस्ताव
सदस्यों ने सौपे विकास कार्यों के प्रस्ताव

अमेठी : पुराने कार्यों की समीक्षा और नए कार्य के संचालन के प्रस्ताव को लेकर भेटुआ ब्लाक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी।

प्रमुख ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव जमा कर दें उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को प्राथमिकता से किया जायेगा। बैठक में पिछली कार्ययोजना में हुए विकास कार्यों की पुष्टि, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य बजट और सरकार की ओर से संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ शौचालय, नि:शुल्क बोरिंग योजना, वृद्धा विधवा और विकलाग पेंशन योजना पर चर्चा भी हुई। विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने कहा कि विकास की एक अहम कड़ी ग्राम प्रधान बीडीसी और प्रमुख होते हैं। सभी अपने कार्य के प्रति गंभीर रहे तो गाव का तेजी से विकास हो सकता है। कहा कि बड़ी कार्ययोजना की जानकारी दें। शासन से विकास कार्य को लेकर धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। कर्मचारी और जनप्रतिनिधि गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाय। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी वरुण मिश्र, सीडीपीओ रजिया बेगम, खंड विकास अधिकारी शरद कुमार सिंह, एडीओ पंचायत एसएन सिंह, शेर बहादुर सिंह, शिव बहादुर सिंह, उदय प्रताप, रामबाबू, अजय तिवारी, संदीप मिश्र सहित तमाम कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी