स्मैक के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेठी : कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 11:57 PM (IST)
स्मैक के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्मैक के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेठी : कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

नशे के कारोबारियों पर पुलिस की नजरे लगातार टेढ़ी है। प्रतिदिन पुलिस नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार कर रही है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने धम्मौर बाईपास तिराहे के पास चेकिंग लगाई थी। इस बीच दो युवक आते दिखे। पुलिस को देख कर युवक भागने लगे। जिसपर पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गये युवकों की पहचान कोतवाली के परसावा गाव निवासी कृष्ण कुमार अग्रहरि व बेनीपुर गाव निवासी अशोक कुमार के रुप में हुई है। पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से दो पुड़िया में स्मैक बरामद हुई। थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि दोनों युवक स्मैक बिक्री का कार्य काफी दिनों से कर रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जले भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी