डीआईओएस ने दिलाई छात्राओं को शपथ

अमेठी, जागरण संवाददाता : राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर अपने भाइयों से राखी बा

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 08:04 PM (IST)
डीआईओएस ने दिलाई छात्राओं को शपथ

अमेठी, जागरण संवाददाता : राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर अपने भाइयों से राखी बांधने के बाद उपहार स्वरूप महिला सम्मान व सुरक्षा का वचन लेने का संकल्प लिया। डीआईओएस ने छात्राओं का शपथ दिलाई।

शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओम प्रकाश मिश्र ने शिरकत की। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को प्रेरित कर एक संकल्प दिलाया। छात्राओं ने संकल्प लिया कि शनिवार को रक्षा बंधन पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाधने के बाद वे उनसे उपहार स्वरूप द्रव्य व वस्तु न लेकर महिला सुरक्षा व सम्मान करने का एक वचन लेंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ डीआईओएस ने कहा कि जहा नारियों की पूजा होती है देवता वहा निवास करते है। यदि समाज का हर व्यक्ति स्त्रियों के रूप में अपनी मां बहन और बेटी को देखें तो अपराध स्वत: समाप्त हो जाएगा। छात्राओं ने डीआईओएस को रखी भी बांधी। जीजीआईसी की प्राचार्य डा. फू लकली गुप्ता ने बताया कि समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। विषय वस्तु से संबंधित एक लघु नाटिका भी विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य यूपी मौर्य, डीसी अभिमणि दत्त पाडेय, शैल श्रीवास्तव, शशिबाला सिंह, हेमलता श्रीवास्तव, प्रेम लता पाडे, रूबी सिंह, ममता सिंह, फि रदौस बेगम, रमाशकर तिवारी, राम नेवाज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी