16 दिन बाद भी नहीं हो सका खुलासा

गौरीगंज, जागरण संवाददाता:गत छह दिसंबर की रात फुरसतगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत विजयपुर गांव में आबादी से

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 07:39 PM (IST)
16 दिन बाद भी नहीं हो सका खुलासा

गौरीगंज, जागरण संवाददाता:गत छह दिसंबर की रात फुरसतगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत विजयपुर गांव में आबादी से पांच सौ मीटर दूर स्थित एक घर में बदमाशों द्वारा डकैती व सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। घटना के सोलह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक मामले में कोई भी सुराग हासिल नहीं कर सकी है।

आबादी से पांच सौ मीटर दूर अपना आसियाना बना रह रहे घेर्राऊ के घर में आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने घुसकर बीते छह दिसंबर की रात लूट पाट की थी और घर की बहू से सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना के दूसरे दिन पीड़ित परिवार ग्रामीणो के साथ मिल मामले की एफआईआर थाने में दर्ज कराई थी। जिसमें गांव के एक ही एक युवक को नामजद भी किया गया था। लेकिन घटना के सोलह दिन बीत चुके हैं न तो पुलिस घटना का खुलासा कर सकी है और न ही किसी अभियुक्त को गिरफ्तार कर पाई है। एक ओर जहां पीड़ित परिवार अपने दर्द को कम कर जीवन यापन शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस की हीलाहवाली मामले में साफ दिख रही है। इसी चक्कर में पूर्व थाने पर तैनात एसओ पर गाज गिरी थी। और उनको लाइन हाजिर किया गया था। लेकिन नए एसओ भी मामले को लटकाए बैठे हुए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हीरालाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी