ग्रामीणों ने उपकेंद्र घेराव की दी चेतावनी

अंबेडकरनगर : बिजली उपकेंद्र महरुआ से जुड़े गांव लोकनाथपुर समेत आधा दर्जन मजरों को जोड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 09:57 PM (IST)
ग्रामीणों ने उपकेंद्र घेराव की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने उपकेंद्र घेराव की दी चेतावनी

अंबेडकरनगर : बिजली उपकेंद्र महरुआ से जुड़े गांव लोकनाथपुर समेत आधा दर्जन मजरों को जोड़ने वाली हाइटेंशन लाइन बाग और झाड़ियों से होकर गुजरी है। तार पेडों व झाड़ियों के बीच से गुजरने व लटकने के कारण दुर्घटना को दावत दे रही है। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत, लेकिन विभाग लापरवाह बना है। दो बार कर्मचारियों की टीम मौका देखकर वापस लौट आयी। नतीजतन बाग में अक्सर करंट उतरने के कारण कई लोग चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। जबकि दर्जनों जंगली जानवरों को जान गवांनी पड़ी। इससे अक्सर खराबी के कारण आपूर्ति भी बाधित हो जाती है। गर्मी के मौसम में हवा से तारों के आपस में टकराने से आग लग जाती है। इससे लाखों की फसल व संपत्ति नष्ट होती है। लाइन के बगल से गांव का मुख्य मार्ग भी है। प्रतिदिन स्कूली बच्चों व आम लोगों का आवागमन रहता है। विभागीय लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण अभिमन्यु ¨सह, पप्पू ¨सह आदि ने बताया कि उच्चाधिकारियों की लापरवाही से यह समस्या बनी है। शीघ्र ही समस्या का निदान नहीं होने पर उपकेंद्र का घेराव किया जाएगा। अवर अभियंता गयादीन ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर समस्या दूर कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी