कबड्डी प्रतियोगिता में वाजिदपुर की टीम का कब्जा

अंबेडकरनगर : राजीव गांधी खेल अभियान के तहत युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में बीते सोमवार से शुरू हु

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:07 AM (IST)
कबड्डी प्रतियोगिता में वाजिदपुर की टीम का कब्जा

अंबेडकरनगर : राजीव गांधी खेल अभियान के तहत युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में बीते सोमवार से शुरू हुई ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। यहां कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में वाजिदपुर की टीम का दबदबा रहा। जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कन्नूपुर की टीम विजेता घोषित हुई। दौड़ विभिन्न प्रतियोगिताओं में किशन यादव व दिव्या अव्वल रहे।

प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि अंतिम दिन प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले हुए। सबसे पहले दौड़ का आयोजन किया गया। बालकों की सौ मीटर दौड़ में किशन तथा बालिका वर्ग में दिव्या को प्रथम स्थान मिला। चार सौ मीटर दौड़ में प्रभाकर व दिव्या तथा आठ सौ मीटर में विकास यादव व दिव्या ने बाजी मारी। 15 सौ मीटर में रबी यादव तथा मंजू यादव एवं तीन हजार मीटर में रबी यादव व कमलेश अव्वल रहे। लंबी कूद में प्रभाकर व शिवांगी ने जीत दर्ज की। ऊंची कूद में पहले नंबर का तमगा प्रभाकर व रुचि वर्मा को मिला। गोला फेंक तथा भाला फेंक में किशन यादव तथा सिंपल को विजेता घोषित किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में किशन यादव, राहुल, अंकित यादव, शुभम गुप्त के अलावा बालिका वर्ग में मंजू यादव, संजू यादव, सिंपल तथा सविता भारती अव्वल रहीं। भारोत्तोलन में संतकुमार, सुमित कुमार व अमित कुमार तथा मंजू, शिवांगी व अंकिता यादव ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को युवा कल्याण अधिकारी की ओर से मेडल व प्रमाणपत्र वितरित किया गया। जलालपुर विकास खंड के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पीडी यादव, पंकज वर्मा, वीरेंद्र कुमार, सूर्यनाथ, विरेंद्र कुमार व अखंड प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

आज होगा समापन

अंबेडकरनगर : नगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन होगा। इससे पहले मंगलवार को विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के अलावा डिस्कथ्रो, हैमरथ्रो, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद व ऊंची कूद का आयोजन किया गया। इसमें बीए प्रथम वर्ष के छात्र मोनू कुमार व अनूप सौनी को संपूर्ण प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संयुक्त तौर पर विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

chat bot
आपका साथी