मोबाइल दुकानदार पर हमले के दो आरोपित गिरफ्तार

-विवाद के बाद गोलबंद होकर किया हमला -पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद की कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:49 PM (IST)
मोबाइल दुकानदार पर हमले के दो आरोपित गिरफ्तार
मोबाइल दुकानदार पर हमले के दो आरोपित गिरफ्तार

अंबेडकरनगर : थाना क्षेत्र भीटी के ब्रह्मबाबा चौराहे पर मोबाइल फोन के दुकानदार के गले पर चाकू से प्राणघातक हमला के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीसरा व मुख्य आरोपित फरार है। थाना क्षेत्र के गांव घरवासपुर निवासी राहुल कुमार की उक्त चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मोटरसाइकिल सवार चार लोगों से दुकानदार व आरोपितों के बीच विवाद हुआ। इससे क्षुब्ध आरोपित हथियारों से लैस होकर दोबारा दुकान पर आ धमके तथा दुकानदार पर लात, घूंसों, डंडे से हमला कर दुकान के बाहर खींच उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला चिकित्सालय से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन परिवारीजन ने उसे नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल युवक के पिता बृजेश कुमार की तहरीर पर भीटी थाना क्षेत्र के गांव वीरापट्टी निवासी अमित कुमार, इंद्रजीत तथा इसी थाना क्षेत्र के गांव चनहा निवासी विक्की तथा एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली, धारदार हथियार से प्राणघातक हमला आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। निरीक्षक नारदमुनि सिंह ने बताया घायल युवक की हालत में सुधार हो रहा है। आरोपित अमित कुमार तथा विक्की को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी