ताला तोड़कर साइकिल की दुकान से लाखों की चोरी

अंबेडकरनगर : नगर के शहजादपुर स्थित पहितीपुर चौराहा पर सरताज अहमद की सुपर साइकिल सि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:56 PM (IST)
ताला तोड़कर साइकिल की दुकान से लाखों की चोरी
ताला तोड़कर साइकिल की दुकान से लाखों की चोरी

अंबेडकरनगर : नगर के शहजादपुर स्थित पहितीपुर चौराहा पर सरताज अहमद की सुपर साइकिल सर्विस नामक दुकान है। शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद कर नई सड़क स्थित अपने आवास चले गए। सुबह उन्हें सूचना मिली की दुकान का शटर खुला हुआ है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था और चोरों ने गल्ले (तिजोरी) में रखा लगभग साढ़े पांच लाख रुपये नकद पार कर दिया। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दी।चौकी प्रभारी शहजादपुर शिवदीपक ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। उन्होंने दुकानदार से पूछताछ की। दुकानदार सरताज अहमद ने बताया कि वह पैसा बैंक में जमा करने के लिए गल्ले में रखे थे, लेकिन किसी कारणवश जमा नहीं कर पाए थे। इसी बीच रात में चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। छानबीन के बाद पुलिस वापस लौट गई। नगर क्षेत्र में चोरी की इस घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इस बाबत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी