आभूषण से भरा बैग लेकर उचक्के फरार

अंबेडकरनगर : जिला मुख्यालय के अति व्यस्ततम क्षेत्र से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश कार सवार महिला क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 10:29 PM (IST)
आभूषण से भरा बैग लेकर उचक्के फरार
आभूषण से भरा बैग लेकर उचक्के फरार

अंबेडकरनगर : जिला मुख्यालय के अति व्यस्ततम क्षेत्र से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश कार सवार महिला के पास से आभूषण भरा बैग लेकर फरार हो गए। दुस्साहसिक बदमाशों ने कार को पंचर कर घटना को अंजाम दिया। कार में बैठी महिला की गुहार का भी वहां मौजूद भीड़ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और बदमाश आसानी से बैग लेकर फरार होने में सफल रहा। घटना गुरुवार को अपराह्न लगभग दो बजे की है। बाला पैकोली निवासी राजितराम की पत्नी कार में बैठी हुई थी। जनपद न्यायालय के बाहर कचहरी मार्ग पर कार को खड़ी कर परिवार के अन्य सदस्य न्यायालय के अंदर चले गए थे। इसी बीच पीछे से आए एक युवक ने कार में महिला के बगल रखा बैग उठाया और लेकर फरार हो गया। युवक को बैग लेकर भागते देख महिला चिल्लाने लगी, लेकिन बदमाश आसानी से फरार होने में सफल रहा। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ¨सह ने महिला से पूछताछ कर उसे अकबरपुर कोतवाली भेजा। बैग में आभूषण महिला की पुत्री का था, जिसे लेकर वे सब ससुराल से आ रहे थे। महिला की पुत्री की शादी फरवरी माह में मलेथू निवासी मनोज के साथ हुई थी। आरोप है कि उसका पति उसे मारता पीटता था। इसलिए वे सब किसी वकील के पास गए हुए थे। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक प्रतीत हो रहा है, जांच की जा रही है।कार भी पंचर मिली है।

-------------उचक्के ने विद्युत विभाग के एसडीओ का बैग उड़ाया-अंबेडकरनगर : अकबरपुर कोतवाली के सामने सरकारी वाहन का शीशा तोड़कर उचक्के ने विद्युत विभाग के एसडीओ का बैग उड़ा दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में दी है। उक्त विभाग के आलापुर क्षेत्र के एसडीओ आनंद कुमार मौर्य पूर्वाह्न 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित विभाग के दफ्तर आ रहे थे। पटेलनगर के समीप बोलेरो जीप पंचर हो गई। चालक कोतवाली गेट के पास टायर बदलने लगा। एसडीओ बगल स्थित दुकान पर चले गए। इस बीच पहुंचे उचक्के ने जीप का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग उड़ा दिया। एसडीओ ने कोतवाली अकबरपुर में दिए तहरीर में बताया कि बैग में पांच हजार रुपये, आवश्यक सरकारी व निजी कागजात, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड सहित एंड्रॉयड मोबाइल फोन था। निरीक्षक ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच व आरोपी की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी