तक्षशिला में मनाया गतिविधि दिवस

अंबेडकरनगर : तक्षशिला रूट्स में गतिविधि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:55 PM (IST)
तक्षशिला में मनाया गतिविधि दिवस
तक्षशिला में मनाया गतिविधि दिवस

अंबेडकरनगर : तक्षशिला रूट्स में गतिविधि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रबंधक रितेश पांडेय ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान प्रधानाचार्य आभा ¨सह और समन्वयक शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। गतिविधि दिवस पर तरीक़ एवं शिष्टाचार विषय पर आयोजन किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम में हमारे बड़े हमारे रीढ़ की हड्डी प्रहसन कक्षा तीन के छात्रों द्वारा मोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया। इसी श्रृंखला में कक्षा तीन के छात्रों ने हमारे सहायक हमारी ताकत प्रहसन तथा भोजन की बर्बादी रोकने के लिए सामाजिक चेतना पर अपने विचार प्रस्तुत किया। कक्षा पांच शहतूत के द्वारा एक कव्वाली प्रस्तुत किया। इसका शीर्षक रहा पशुओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। कक्षा पांच गुलदाउदी के बच्चों ने अध्यापक की उपयोगिता पर प्रहसन प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा पांच कैमेलिया के बच्चों ने अपना काम करने दो प्रस्तुत किया। कक्षा चार खंगिकालता के बच्चों ने हमेशा विनम्र शब्द बोलना चाहिए पर एक कविता प्रस्तुत की। आयोजन के अंत में कक्षा चार अमलतास के बच्चों के द्वारा बचपन को जीने दो का बेहद ज्ञानवर्धक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। विद्यालय की मीडिया प्रभारी रूबी मौर्य ने यह जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी