कुरान कंठस्थ करने वाले मदरसे के छात्र सम्मानित

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 09:30 PM (IST)
कुरान कंठस्थ करने वाले मदरसे के छात्र सम्मानित

(अंबेडकरनगर) : नगर के सराय चौक में बीती रात मदरसा मारफतुल कुरान के प्रिंसिपल कारी गयासुद्दीन द्वारा जश्ने गौसुलवरा का आयोजन किया गया। इसमें पवित्र कुरान को कंठस्थ करने वाले आधा दर्जन छात्रों की दस्तारबंदी कर सम्मानित व उत्साहित किया गया।

जामिया नूरिया सदाये हक के संस्थापक कारी गुलाम मोहम्मद यासीन नूरी द्वारा व्यवस्थित की गई मिसाल किताब वहीदुल केरत के इजरा (विमोचन) की रस्म भी ओलेमा द्वारा निभाई गई। हिफ्ज की पगड़ी पानेवालों में मदरसा के छात्र मोहम्मद मुदस्सिर, मोहम्मद आफताब, जहांगीर, मोहम्मद अशरफ, रसूल अहमद, अयाज अहमद एवं अब्दुल रहमान शामिल हैं।

कारी मोहम्मद यासीन नूरी की तिलावते कुरान पाक से शुरू कार्यक्रम को मुख्य अतिथि किछौछा दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन सैयद फखरुद्दीन अशरफ के अलावा अल्लामा जुल्फेकार (बाराबंकी), मुफ्ती मोहिउद्दीन, हेशाम, मुफ्ती व कारी शमशाम अहमद आदि ने खिताब किया। कारी हबीबुर्रहमान, मुफ्ती मोहम्मद इसराइल, मुफ्ती इमामुद्दीन, हकीम अजमल निजामी व गुलाम रब्बानी आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। अंत में कारी गयासुद्दीन ने सभी का आभार जताया ।

chat bot
आपका साथी