समाज में विनाश की जड़ वैमनस्यता

संसू, अंबेडकरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अकबरपुर तहसील सभागार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:46 PM (IST)
समाज में विनाश की जड़ वैमनस्यता
समाज में विनाश की जड़ वैमनस्यता

संसू, अंबेडकरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अकबरपुर तहसील सभागार में सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव आलोक कुमार ¨सह ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द से तात्पर्य ऐसी भावना से है, जिसमें सभी संप्रदाय के लोग एक दूसरे के साथ मिल जुलकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि मानवता ही सब कुछ है। हर समुदाय के लोगों में एक ही खून दौड़ रहा है। समाज में विनाश की जड़ वैमनस्यता ही है। उन्होंने बताया कि बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाई ले लिए प्रेरित करें। तहसीलदार गिरिवर ¨सह ने बताया कि शिक्षक सभी धर्म के लोगों को एक ही शिक्षा देता है।चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष राजीव ¨सह ने सद्भावपूर्ण माहौल में रहने की अपील की। संचालन अधिवक्ता रामचंद्र वर्मा ने किया। विजय कुमार, निर्मल दास, रणजीत ¨सह, अवधेश पांडेय, मोतीलाल यादव, रमाकांत वर्मा, विपिन पटेल, शिवप्रकाश त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार वर्मा, विशाल पटेल, ज्ञान प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी