हर-हर महादेव के साथ शिवालयों पर किया जलाभिषेक

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 12:10 AM (IST)
हर-हर महादेव के साथ शिवालयों पर किया जलाभिषेक

अंबेडकरनगर : सावन मास में शिवभक्तों की आस्था हिलोरे ले रही है। सोमवार को कांवड़ियों का नगर में जनसैलाब उमड़ा रहा। ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों से शिवभक्त जहां पवित्र नदियों से जल लाने के लिए रवाना हुए। वहीं शिवालयों व मंदिरों में हर-हर महादेव के नारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। पवित्र धार्मिक स्थल शिवबाबा व नगर के शिवालयों पर भारी तादात में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।

शिव बाबा धार्मिक स्थल पर नवयुवक कांवड़िया संघ बेवाना के शिवभक्तों ने पावन सलिला सरयू नदी अयोध्या से जल लाकर सोमवार को अपराह्न जलाभिषेक किया। जलाभिषेक करने वालों में संघ अध्यक्ष राजकुमार, विवेकानंद अग्रहरि, विनीत, बरसातू, पप्पू, अशोक, रामस्वरूप समेत सैकड़ों शिवभक्त शामिल रहे। शहजादपुर बोलबम कांवड़िया संघ के शिवभक्तों ने सोमवार को अयारेध्या से जल लाकर शहजादपुर शिवालय में जलाभिषेक किया। जलाभिषेक करने वालों में बाबा रामशब्द यादव, डॉ. वीपी पाठक, आशु मेहरोत्रा, राजेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप, बलराम गुप्त, आयुष पाठक, प्रिंस समेत सैकड़ों शिवभक्त शामिल रहे। सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवालयों व मंदिरों के आसपास नगर पालिका परिषद की तरफ से साफ-सफाई व विशेष व्यवस्था की गई थी। पुलिस महकमें ने भी सुरक्षा की दृष्टि से सड़क यातायात का रूट बदलकर फैजाबाद मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा रखा था। सुरक्षा की दृष्टि से नगर के तिराहों पर यातायात पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। नाग पंचमी पर एक अगस्त को शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने की धूम होगी। पावन सलिल सरयू का जल लेने के लिए हजारों की संख्या में शिव भक्त अयोध्या रवाना हुए।

किछौछा संवादसूत्र के मुताबिक बसखारी कस्बे के कांवड़ियों का जत्था अयोध्या के लिए भाजयुमो महामंत्री विकास मोदनवाल ने भगवाध्वज दिखाकर रवाना किया। बसखारी बाजार के रामलीला मैदान के प्रांगण के सामने सैकड़ों कांवड़ियों के साथ एक दर्जन डीजे की धुन पर शिवभक्त थिरक रहे थे। इस मौके पर तिलकधारी निषाद, रमेश मौर्य, रामशंकर गौतम, दिलीप सिंह, संग्राम निषाद, मोनू अग्रहरि, अमित अग्रहरि, पंकज सिंह, हनुमान साहू, रवि अग्रहरि, रमेश रावत आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी