शिक्षा की ज्योति फैलाने गांव चला विद्यालय

अंबेडकरनगर : गांवों में साक्षरता और शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए राजकीय इंट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 12:17 AM (IST)
शिक्षा की ज्योति फैलाने गांव चला विद्यालय
शिक्षा की ज्योति फैलाने गांव चला विद्यालय

अंबेडकरनगर : गांवों में साक्षरता और शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर के प्रधानाचार्य सुरेशलाल श्रीवास्तव की ओर से खास पहल की गई है। शैक्षिक एवं सामाजिक जागरूकता रैली के माध्यम से फैलाने शिक्षा की ज्योति, विद्यालय चला गांव की ओर कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ¨सह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्यालय से निकली रैली कटरिया याकूबपुर होते हुए चांदपुर भटपुरा गांव पहुंची। यहां शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान को लेकर दस ¨बदुओं पर लोगों को जागरूक किया गया। सुरेशलाल श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में बच्चों तथा शिक्षकों ने लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता बनकर मतदान करने, साक्षरता, सड़क सुरक्षा, शौचालय के प्रयोग, खुले में शौच नहीं जाने, विधिक साक्षरता, मानव अधिकारी, नारी सम्मान, बाल अधिकार, पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां आदि नारों से गांव में जागरूकता का संचार किया। गांव में जगह-जगह पौधरोपण भी किया गया। इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य की पहल और छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए उनके अनूठे प्रयास की सराहना की और आवश्यक टिप्स दिया। पांच-पांच सदस्यीय दस दलों ने ग्राम्य जीवन में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षित हासिल किया। गांव में पहुंचने पर महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़चढ़कर इस अभियान में प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षक राम अजोर मौर्य, शिवनारायण यादव, राम आशीष यादव, अनिल कुमार, अनिल कुमार ¨सह, विनय श्रीवास्तव, उजमा नाजली, शीला वर्मा आदि शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी