रूटमार्च कर सुरक्षा का जताया भरोसा

कसभा चुनाव एवं होली त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसएसबी पुलिस बल के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने नगर के मार्गो पर पदमार्च किया। एसडीएम महेंद्र पाल सिंह सीओ केके मिश्र की अगुआई में एसएसबी पुलिस के दर्•ानों आरक्षी उपनिरीक्षक शामिल रहे। कोतवाली से निकलकर सब्जी मंडी अलीगंज मुसहां सिटकहा ताज तिराहा जुबेर चैराहा चौक मार्ग पर पदमार्च हुआ। पदमार्च में कोतवाल रामलखन पटेल एसओ वीरेंद्र कुमार राय सम्मिलित रहे। सीओ केके मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पदमार्च किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 09:47 PM (IST)
रूटमार्च कर सुरक्षा का जताया भरोसा
रूटमार्च कर सुरक्षा का जताया भरोसा

अंबेडकरनगर : लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसएसबी, पुलिस बल के साथ पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने नगर के मार्गों पर रूटमार्च किया। एसडीएम महेंद्र पाल सिंह, सीओ केके मिश्र की अगुआई में जवान कोतवाली से निकलकर सब्जी मंडी, अलीगंज, मुसहां, सिटकहा, ताज तिराहा, जुबेर चैराहा, चौक मार्ग पर रूटमार्च हुआ। पदमार्च में कोतवाल रामलखन पटेल, एसओ वीरेंद्र कुमार राय सम्मिलित रहे। सीओ केके मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव और होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पदमार्च किया गया है।अधिकारियों ने कहा कि समाज में भय उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए भाईचारा के साथ त्यौहार मनाएं और निडर होकर मतदान भी करें।

chat bot
आपका साथी