क्षेत्रीय प्रतियोगिता सरदार पटेल इंटर कॉलेज का दबदबा

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 10:22 PM (IST)
क्षेत्रीय प्रतियोगिता सरदार पटेल इंटर कॉलेज का दबदबा

अंबेडकरनगर : शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को नगर के बीएन इंटर कॉलेज में समापन हो गया। इस दौरान सरदार पटेल इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा तो दूसरे स्थान पर मेजबान बीएन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में 400 मीटर रेस में रामनरायन फूलमती इंटर कॉलेज के नीतेश वरला, 800 रेस में सरदार पटेल इंटर कॉलेज के सौरभ कुमार मौर्य, 15 सौ में बीएन इंटर कॉलेज के शशिकांत तथा पांच हजार मीटर की रेस में सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज के सौरभ कुमार ने पहले स्थान पर बाजी मारी। इसके अलावा बालिका वर्ग में हुई 400 मीटर की रेस में जीजीआइसी अकबरपुर की उजमा परवीन, 800 व 15 सौ तथा पांच हजार मीटर रेस में सरदार पटेल इंटर कॉलेज की आकांक्षा को प्रथम स्थान मिला। लंबी कूद में नीतेश वारला तथा बालिका वर्ग में जीनत अफरोज प्रथम रहीं। ऊंची कूद में रजत कुमार तथा बालिका वर्ग में शमा नाजरीन को पहला स्थान मिला। गोला फेंक में प्रतियोगिता में रंजीत कुमार तथा बालिका वर्ग में अंजना चौहान को पहला स्थान प्राप्त हुआ। चक्र क्षेपण में नीतेश तथा बालिका वर्ग में जीनत अफरोज ने पहले स्थान पर दबदबा बनाया। भाला फेंक प्रतियोगिता के दौरान ज्ञानचंद्र तथा बालिका वर्ग में विनिता ने पहले स्थान पर बाजी मारी। इसके अलावा जूनियर तथा सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीड़ा अधिकारी संदीप जॉन ने बताया कि मेजबान बीएन इंटर कॉलेज के अलावा सरदार पटेल, डॉ. जीके जेटली, सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज, किसान मजदूर इंटर कॉलेज, रामनरायन इंटर कॉलेज व जीजीआइसी अकबरपुर के छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बताया गया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के समापन की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह ने छात्रों को उनकी कामयाबी के लिए बधाई दी। मौके पर डॉ. जीके जेटली के प्रधानाचार्य डॉ. शिवहर्ष सिंह, डॉ. एचपी सिंह, मायाराम वर्मा, सियाराम वर्मा, बृजराज चौधरी, वीरेश कुमार, रजनी यादव, रामनरायन यादव, कफील खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी