इफ्तार, सहरी के समय बिजली कटौती से रोजेदार परेशान

मुबारकपुर (अंबेडकरनगर) : अधिकारियों के दिशा निर्देश के बावजूद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 09:33 PM (IST)
इफ्तार, सहरी के समय बिजली कटौती से रोजेदार परेशान
इफ्तार, सहरी के समय बिजली कटौती से रोजेदार परेशान

मुबारकपुर (अंबेडकरनगर) : अधिकारियों के दिशा निर्देश के बावजूद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है, जिसका खामियाजा रोजेदार भुगत रहे हैं। पवित्र माह रमजान शुरू हो चुका है, लेकिन बिजली विभाग रोजा, तरावीह के समय बिजली कटौती से रोजेदार परेशान हैं। भीषण गर्मी में रोजा खोलने के समय भी थोड़ा सा सुकून नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा जब नमाज तरावीह शुरू होने ही वाली होती है तो अचानक बिजली बिना किसी फाल्ट के गायब हो जाती है। सभासद अब्दुल मजीद का कहना है कि लाइट उस समय काटी जा रही है, जब बुनकरों का ह•ारों पावरलूम पूरे शहर में एक साथ बंद रहता है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता तो ऐसे समय में लाइट काटना विभाग की लापरवाही उजागर होती है। ईदगाह मुतवल्ली मोहम्मद रमजान ने बताया कि बीती रात्रि गर्मी इस कदर थी और लाइट न होने से तरावीह की नमाज पढ़ते समय एक नमाजी गश खाकर गिर गया, जिसका ख्याल किया जाना बेहद जरूरी है। मुबारकपुर की जनता की एक आवाज और एक मांग है कि रमजान भर इफ्तारी के समय तरावीह के समय और सहरी के समय विद्युत सप्लाई न रोकी जाए। इसकी शिकायत टांडा कोतवाली में समाधान दिवस पर आए जिलाधिकारी व एसपी से किया गया। जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इरफान अहमद, रहमत अली, मस्तराम, अंशु बग्गा, कसीम अशरफ, मुजीब अहमद, शाहनवाज बज्मी, सलमान अख्तर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी