राजीव गांधी पायका योजना को साकार करने में पेच

अंबेडकरनगर : राजीव गांधी पायका खेल की महत्वाकांक्षी योजना को साकार किए जाने में अधिकारियों के पसीने

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 12:31 AM (IST)
राजीव गांधी पायका योजना को साकार करने में पेच

अंबेडकरनगर : राजीव गांधी पायका खेल की महत्वाकांक्षी योजना को साकार किए जाने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। शासन की ओर से निर्धारित मानक को पूरा किए जाने में एक पेच फंसा हुआ है। ऐसे में ब्लाक मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी के भीतर सात एक भूमि उपलब्ध नहीं होने से योजना के धरातल पर उतरने की उम्मीदों को धक्का लग सकता है।

गौरतलब है कि पायका योजना के एकाएक बंद होने के बाद ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राजीव गांधी पायका योजना को शुरू किया गया है। इसके तहत खेल मंत्रालय की ओर से बड़ा बजट दिया जा रहा है। इसमें ब्लाक स्तर पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। खास बात है कि शासन ने इसके लिए जो मानक तय किया है, इसे पूरा किए जाने में अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। बताते चलें कि ब्लाक मुख्यालय से एक किलोमीटर की परिधि में सात एकड़ समतल भूमि को चिह्नित किया जाना है। इसके बाद उक्त भूमि को युवा कल्याण विभाग को सौंपना होगा। उक्त भूमि पर ही मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि युवा कल्याण विभाग की ओर से तीन विकास खंडों में भूमि मिलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन उक्त भूमि ब्लाक मुख्यालय से चार से सात किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। ऐसे में मानक तो पूरा नहीं हो रहा है। हालांकि युवा कल्याण विभाग की ओर से औपचारिकता पूरी की जा रही है। माना जा रहा है कि मानक पूरा नहीं होने की दशा में इसे मंजूरी मिलने में बाधा बन सकती है। जबकि अन्य विकास खंडों में भूमि की तलाश अभी जारी है। इस बाबत प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि तीन ब्लाकों में मिली भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। जबकि अन्य में तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी