सड़क के भरने लगे जानलेवा गड्ढ़े

अंबेडकरनगर : सड़कों को गढ्ढामुक्त करने का असर दिखने लगा है। एनएच 233 टांडा-अकबरपुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:48 PM (IST)
सड़क के भरने लगे जानलेवा गड्ढ़े
सड़क के भरने लगे जानलेवा गड्ढ़े

अंबेडकरनगर : सड़कों को गढ्ढामुक्त करने का असर दिखने लगा है। एनएच 233 टांडा-अकबरपुर के बीच हाइवे पर हुए गढ्ढे को विभाग भरना शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक सुहाने सफर में गड्ढायुक्त सड़क जानलेवा साबित हो रहे थे। गत दिनों दैनिक जागरण ने प्रमुखता से समस्या को उठाया था। एनएच टांडा से लेकर जिल मुख्यालय तक बने दर्जनों गड्ढों की वजह से आए दिन मोटर साइकिल से गिरकर घायल हो रहे थे। इस मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर सूरापुर दहियावर पुलिया के पास हाइवे पर बना गढ्ढा महीनों से जानलेवा साबित हो रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व यहीं पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आए दिन यहां शाम होते ही दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता था। कमोवेश रोज यहां पर लोग घायल होते है। सड़क पर करीब छह इंच गढ्ढा था। इस गड्ढे के मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। जेसीबी मशीन से बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी