बैंक प्रबंधक से रंगदारी मांगने के आरोपित पकड़ से दूर

अंबेडकरनगर: महरुआ थाना क्षेत्र के आनंदनगर चौराहे पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:02 PM (IST)
बैंक प्रबंधक से रंगदारी मांगने के आरोपित पकड़ से दूर
बैंक प्रबंधक से रंगदारी मांगने के आरोपित पकड़ से दूर

अंबेडकरनगर: महरुआ थाना क्षेत्र के आनंदनगर चौराहे पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा के प्रबंधक से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में एक सप्ताह बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से दूर हैं। मामले में पुलिस के शक की सुई दो स्थानीय शातिर युवकों पर टिकी है। दोनों आरोपित आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय बताए गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन वे लगातार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहे हैं। बिहार प्रांत के जनपद गया निवासी अमिय आनंद उक्त शाखा में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। गत शुक्रवार की शाम बैंक से कामकाज निपटा कर वह जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। रास्ते में वह एक दुकान पर खड़े थे। इसी बीच उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया और उसने पांच लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग की। 24 घंटे के भीतर पैसा न पहुंचने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी। वादी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि शक की जद में आए संभावित आरोपितों की तलाश जारी है। शीघ्र ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

-------------

साइबर क्राइम मामले में भी कार्रवाई ठिठकी-

भीटी : साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड का कोड हासिल कर राजमिस्त्री के खाते से 60 हजार रुपये उड़ाने के मामले में पुलिस कार्रवाई ठिठकी है। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के गांव यरकी के मजरे मजगवां का है। उक्त गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र सूर्यनाथ एक राजमिस्त्री हैं। गत 19 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात साइबर अपराधी ने फोन कर एटीएम कार्ड की बैधता समाप्त होने का झांसा देकर भुक्तभोगी से एटीएम कार्ड पर अंकित नंबर, खाता नंबर, एटीएम कार्ड का गोपनीय कोड समेत सभी जानकारियां प्राप्त की। इसके बाद आरोपियों ने भुक्तभोगी के खाते से तीन बार में 60 हजार रुपये उड़ा दिया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने मामले की विवेचना आईटी विशेषज्ञ व भीटी थाने के निरीक्षक बीएल मिश्र को सौंपी है, लेकिन मामले में अभी तक कोई प्रगति नहीं है। विवेचक ने बताया कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।

chat bot
आपका साथी