कुर्की उदघोषणा की कार्रवाई के बाद सुस्त पड़ी पुलिस

अंबेडकरनगर : हत्या की दो घटनाओं में वांछित एक आरोपित पांच माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:07 PM (IST)
कुर्की उदघोषणा की कार्रवाई के बाद सुस्त पड़ी पुलिस
कुर्की उदघोषणा की कार्रवाई के बाद सुस्त पड़ी पुलिस

अंबेडकरनगर : हत्या की दो घटनाओं में वांछित एक आरोपित पांच माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त में न आ सका न कुर्की की कार्रवाई ही हो सकी। जबकि कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई पुलिस तीन माह पूर्व ही कर चुकी है। वादी रामलाल ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। मामला अहिरौली थाना तथा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुई दो हत्याओं से जुड़ा है। गत अगस्त माह में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खरगपुर निवासी सुजीत कुमार की हत्या कर बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल, मोबाइल, नकदी व अन्य सामान लूट लिया। इस घटना के कुछ ही दिन बाद अहिरौली थाना क्षेत्र के अन्नावां बाजार में किराना व्यवसायी कोतवाली क्षेत्र के गांव करमपुर निवासी बलवीर ¨सह की सोते समय दुकान के अंदर हत्या कर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिया। दोनों हत्याओं का मुकदमा पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करते हुए जांच शुरू की। सुजीत हत्याकांड की जांच सीओ सदर धर्मेंद्र सचान व बलवीर हत्याकांड की जांच अहिरौली थानाध्यक्ष कर रहे हैं। पुलिस जांच में अकबरपुर कोतवाली के गांव हरिवंशपुर निवासी ज्ञान प्रकाश ¨सह, खरगपुर निवासी योगेंद्र उर्फ कप्तान ¨सह तथा इसी गांव के शिवेंद्र ¨सह का नाम प्रकाश में आया। अहिरौली पुलिस ने ज्ञान प्रकाश ¨सह को तत्समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य दोनों आरोपित फरार थे। पुलिस ने फरार आरोपितों पर शिकंजा कसते हुए गत दिनों उनके विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया। इसके बाद आरोपित योगेंद्र उर्फ कप्तान ¨सह गत दिनों न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया। न्यायालय से आदेश प्राप्त कर पुलिस योगेंद्र ¨सह को साढ़े छह घंटे के रिमांड पर अहिरौली थाने लाई। यहां सीओ सदर व अहिरौली पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कपड़े व कुछ सामान बरामद किया था। लेकिन तीसरे आरोपित शिवेंद्र ¨सह को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसकी गिरफ्तारी में पुलिस क्राइम ब्रांच की स्वाट, सर्विलांस टीम समेत अकबरपुर तथा अहिरौली थाने की पुलिस जुटी है। अहिरौली थानाध्यक्ष संजय ¨सह ने बताया कि हत्यारोपित के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई के लिए दोनों मामले की अर्जी न्यायालय में दी जा चुकी है। न्यायालय से आदेश मिलते ही आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी