अमीन को हिरासत में लेने पर साथियों में रोष

टांडा (अंबेडकरनगर) : बसपा नेता जुरगाम मेंहदी हत्याकांड में उन्हीं के गांव नसीराबाद निव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:29 PM (IST)
अमीन को हिरासत में लेने पर साथियों में रोष
अमीन को हिरासत में लेने पर साथियों में रोष

टांडा (अंबेडकरनगर) : बसपा नेता जुरगाम मेंहदी हत्याकांड में उन्हीं के गांव नसीराबाद निवासी संग्रह अमीन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। तहसील के अमीनों में साथी अमीन को हिरासत में लेने से रोष है।बसपा नेता जुरगाम मेंहदी हत्याकांड के एक पखवाड़े से अधिक समय बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं होने के बाद पुलिस की निगाह उन्हीं के गांव के रहने वाले अधिवक्ता अभिमन्यु यादव के परिवार पर टिक गई है। गत शुक्रवार की रात अभिमन्यु यादव के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी, जब वे पुलिस को नहीं मिले तो उनके बड़े भाई राम प्रताप यादव को साथ ले गई थी। इसके अगले दिन शनिवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी की अगुआई में सीओ केके मिश्र से भेंट कर कहा था कि रामप्रताप यादव को मुक्त कर दीजिए जब भी जरूरत होगी अभिमन्यु यादव स्वयंहाजिर हो जाएंगे। अभिमन्यु यादव ने बताया कि रविवार को सीओ की सूचना पर मैं अपने अमीन भाई राजमन यादव को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के पास गया था। उन्होंने राजमन को रोक लिया। सोमवार को तहसील कार्यालय खुलने के बाद दाखिला करने तहसील पहुंचे संग्रह अमीनों को इसकी जानकारी हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। अमीनों ने दाखिला नहीं किया। अमीन संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप मिश्र ने बताया कि दाखिला नहीं किया गया। साथी अमीन को तत्काल अभिरक्षा में मुक्त करने का आग्रह किया गया है। सीओ केके मिश्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा मॉनीट¨रग की जा रही है, मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी