जलालपुर नगरपालिका अध्यक्ष को जेल

By Edited By: Publish:Sat, 16 Aug 2014 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Aug 2014 11:59 PM (IST)
जलालपुर नगरपालिका अध्यक्ष को जेल

अंबेडकरनगर : दलित उत्पीड़न के मामले में न्यायालय में पेश हुए सपा नेता एवं जलालपुर पालिकाध्यक्ष को अपर सत्र न्यायाधीश रामकरन ने न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारागार भेज दिया। सपा नेता के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई सोमवार को होगी। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है।

गत सात वर्ष पूर्व उक्त थाना क्षेत्र के अरई निवासी रामअजोर गौतम व बड़ेपुर चुंगी नाका निवासी हासिम के मध्य भूमि विवाद चल रहा था। मामले में रामअजोर ने सपा नेता और पालिकाध्यक्ष अबुलबशर अंसारी, हासिम, पप्पू मिश्र व विक्कू मिश्र के विरुद्ध मारपीट, दलित उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी थी, जिसे मुकदमा वादी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने 20 दिन के भीतर नामजद आरोपियों को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया था। इसी क्रम में सपा नेता ने शनिवार को न्यायालय में पेश होकर जमानत प्रार्थना पत्र पेश किया। जहां अपर सत्र न्यायाधीश रामकरन ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारागार भेज दिया।

chat bot
आपका साथी