सांसद ने विद्यालयों भवनों का किया लोकार्पण

अंबेडकरनगर : टांडा एनटीपीसी द्वारा बनवाए गए नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय सलाहपुर राजौर एवं पूव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:57 PM (IST)
सांसद ने विद्यालयों भवनों का किया लोकार्पण
सांसद ने विद्यालयों भवनों का किया लोकार्पण

अंबेडकरनगर : टांडा एनटीपीसी द्वारा बनवाए गए नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय सलाहपुर राजौर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हासिमपुर के भवन का लोकार्पण समारोह पूर्वक सांसद डॉ. हरिओम पांडेय ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार ¨सह को नवनिर्मित भवन का हस्तांतरण किए जाने के साथ ही 200 छात्रों को स्कूल बैग, स्टेशनरी व छाता वितरित किया। मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराया जाना बदलते परिवेश की आवश्यकता है। केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है। एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक केएस राजीव ने एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे विद्युत उत्पादन का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान समय में एनटीपीसी 22 हजार कर्मचारियों के साथ 53 हजार मेगावाट से ज्यादा विद्युत का उत्पादन कर रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टांडा एनटीपीसी द्वारा आसपास आस-पास स्थित स्कूलो के छात्र-छात्राओं को दिए गए सहयोग की सराहना किया। संचालन सियाशरन एवं संयोजन नैगमिक सामाजिक दायित्व के प्रभारी संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक विवेक स्वरुप श्रीवास्तव ने किया। एनटीपीसी परियोजना के महाप्रबंधक मानव संसाधन दिलीप कुमार पटेल, उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन आलोक कुमार ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी केपी ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी