मड़हा नदी में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीण भयभीत

संसू भीटी (अंबेडकरनगर) मड़हा नदी में ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ देखा। इससे मिझौड़ा पुल पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:35 PM (IST)
मड़हा नदी में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीण भयभीत
मड़हा नदी में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीण भयभीत

संसू, भीटी (अंबेडकरनगर): मड़हा नदी में ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ देखा। इससे मिझौड़ा पुल पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पीआरवी टीम घंटों इसकी पुष्टि में लगी रही। नदी के अंदर उथल-पुथल से सतह पर पानी की ऊंची लहरें उठ रही थीं। भीड़ द्वारा विशालकाय जानवर नहीं देख पाने से उसकी सही पहचान नहीं हो सकी। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने उसके मगरमच्छ होने का दावा किया।

अहिरौली के गांव मिझौड़ा के पास से होकर मड़हा नदी प्रवाहित है। शनिवार दोपहर तिवारीपुर-मिझौड़ा मार्ग स्थित पुल पर कोई विशालकाय जंतु पानी में हलचल मचा रहा था। वहां मौजूद लोग उत्सुकतावश देखने लगे। उसके मगरमच्छ होने का दावा करने के साथ गांव के कुछ लोगों को बुला लिया। पुल से करीब 200 मीटर दूर जलमग्न झाड़ियों व फसलों के पास अंदर उसके लगातार हरकत करने से किसी विशालकाय जानवर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ग्रामीण उसे पास से देखने के उद्देश्य से गए, लेकिन चारों तरफ पानी भरा होने के कारण वे कामयाब नहीं हो सके। दो दिन पहले इसी क्षेत्र के नगहरा के पास भी ऐसी अफवाह उड़ी थी। वहां ड्रोन कैमरे से उस पर नजर रखी गई, लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी।

-------------

शिक्षकों ने जुलूस निकालकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने शनिवार शाम को जुलूस निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली व वर्तमान में माध्यमिक स्कूलों में कार्य अवधि बढ़ाए जाने के फैसले को वापस लेने की मांग की गई है। साथ ही वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन देने, महंगाई भत्ते को पूर्ववत करने, स्थानांतरण नीति को सरल बनाने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, सामूहिक बीमा को पुन: चालू करने आदि की मांग की। उन्होंने सरकार से शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करते हुए जल्द फैसला लेने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी