दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियां से किया छलनी, मौत

संसू भीटी (अंबेडकरनगर) स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:20 PM (IST)
दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियां से किया छलनी, मौत
दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियां से किया छलनी, मौत

संसू, भीटी (अंबेडकरनगर): स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। भीटी थाने के ईंटवा गांव के पास घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले। एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी संजय राय, एसडीएम संतोष कुमार ओझा, सीओ रुक्मणी वर्मा, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव तथा भीटी, अहिरौली व महरुआ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। शिक्षक की पत्नी गीता व ग्रामीणों से भी पूछताछ की।

भीटी थाने के थरियाकला गांव के रामशंकर मिश्र सुलतानपुर जिले के शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय बिरमलपुर में अध्यापक पद थे। शनिवार दोपहर वह विद्यालय से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। ईंटवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास लघुशंका कर रहे थे। इसी बीच पीछे से पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिग शुरू कर दी। गोलियां उनकी कनपटी, पेट व हाथ में लगीं। आसपास के लोगों ने बताया कि हत्यारों ने छह राउंड गोलियां चलाईं। हत्यारे खजुरी-सेमरी मार्ग होते हुए सुल्तानपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। पीआरवी टीम ने अपने वाहन से शिक्षक रामशंकर को भीटी सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक ने यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस तीन संदिग्धों को सुलतानपुर जिले से उठाकर पूछताछ कर रही है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हत्यारों की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम सुलतानपुर जिले के संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

----------- -फिल्मी स्टाइल में शार्प शूटरों ने घटना को दिया अंजाम: फिल्मी स्टाइल में जिस तरह दिनदहाड़े चारों तरफ से गोलियां बरसाई गईं, उससे अनुमान है कि घटना को भाड़े के शार्प शूटरों ने अंजाम दिया है। इसकी पुष्टि प्रत्यक्षदर्शियों, परिवारजन, ग्रामीण तथा पुलिस की जुबान से खुद हो रही है। इसमें एक हिस्ट्रीशीटर, एक अभिकर्ता का नाम भी प्रकाश में आया है।

-------- -चार दिनों से की जा रही थी रेकी: शिक्षक की पत्नी गीता ने बताया कि उनके पति की स्कूल से लेकर रास्ते तक चार दिनों से रेकी की जा रही थी। इस बावत शिक्षक ने परिवारजन को दो दिन पहले बताया था। शनिवार को विद्यालय बंद कर जब वह घर के लिए निकले तो नकाबपोश बदमाश वहीं से उनके आगे पीछे लग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश रुककर सिर व सीने पर गोली मारकर इत्मिनान से भागे हैं।

---------- -दूसरी पत्नी को माना जा रहा जिम्मेदार: मृतक रामशंकर की तीन शादी हुई थी। पहली पत्नी की किसी कारण से मौत हो गई थी, इसमें रामशंकर के खिलाफ मायके वालों ने मुकदमा दर्ज कराया। वह कई वर्षों तक जेल में बंद थे। उससे एक लड़का व एक लड़की भी है। उनका पालन-पोषण ननिहाल में हो रहा है। दोनों बच्चे अयोध्या में पढ़ाई करते हैं। दूसरी शादी सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाने के गांव करिया बझना में सुनीता के साथ हुई। कुछ ही दिन बाद दोनों में तलाक हो गया। दो वर्ष पहले तीसरी शादी महरुआ थाने के गांव लौटन सेमरी में गीता के साथ हुई। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सुनीता द्वारा अक्सर उन्हें गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी जा रही थी। इसमें सुनीता के पति रवि पांडेय को पूरी व्यूह रचना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। तहरीर के मुताबिक उसने सुलतानपुर जिले के भाड़े के हत्यारों से घटना को अंजाम दिलाया है।

chat bot
आपका साथी