गैराज मालिक की गला रेतकर हत्या

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 12:07 AM (IST)
गैराज मालिक की गला रेतकर हत्या

फतेहपुर (बाराबंकी) : कोतवाली के निकट स्थित मोटर गैराज के मालिक की बुधवार भोर गला रेतकर हत्या कर दी गई। आबादी के बीच हुई इस सनसनीखेज वारदात से कस्बे में दहशत फैल गई। मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। एएसपी ओपी सिंह और सीओ दिनेश सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य पुलिस के हत्थे नहीं लग सका है।

फतेहपुर कस्बा के मौलवीगंज मुहल्ला निवासी असलम व उसके भाई अकरम का कोतवाली से करीब दो मीटर दूर पटेल चौराहे पर मोटर गैराज स्थित है। असलम गैराज में सोता था, जबकि छोटा भाई अकरम घर पर। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब गैराज का एक कारीगर आलम जब वहां पहुंचा तो गैराज खुला नहीं था। जब उसने बंद दरवाजे से भीतर झांका तो उसके होश उड़ गए। असलम जिस तख्त पर सोता था उस पर उसका रक्त रंजित शव पड़ा था। आलम ने घर पहुंचकर अकरम को जानकारी दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची। अकरम ने अपनी चाभी से जब दरवाजा खोलकर भीतर पहुंचा तो देखा की भाई असलम की गला रेता पड़ा था और उसके बांए हाथ की कलाई भी कटी थी। मौके पर पहुंचे एएसपी ओपी सिंह, एसीओ दिनेश सिंह और स्थानीय पुलिस ने मृतक के भाई व गैराज के कर्मचारियों से बातचीत कर बयान दर्ज किए। लेकिन न तो हत्यारों का पता चला और न ही हत्या के कारण का। फिलहाल पुलिस ने अकरम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी