लापता बालक का तालाब में मिला शव

परिजनों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर नामजद अपहरण करके हत्या करने की तहरीर दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:35 PM (IST)
लापता बालक का तालाब में मिला शव
लापता बालक का तालाब में मिला शव

अंबेडकरनगर : थानाक्षेत्र मालीपुर के खालिसपुर भटौली गांव के नोखवा पुरवा निवासी राम प्रवेश निषाद का छह वर्षीय पुत्र विकटेश्वर उर्फ लकी सोमवार को करीब चार बजे खेत से घर लौटते समय रास्ते से गायब हो गया था। खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की सूचना दर्ज किया है। वहीं मंगलवार की सुबह बालक का शव घर के करीब तालाब में उतराता पाया गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर नामजद अपहरण करके हत्या करने की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी