मेडिकल कॉलेज निर्माण अधूरा, सीडीओ नाराज

निर्धारित समयावधि में काम पूरा कराने को सचेत किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 11:34 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज निर्माण अधूरा, सीडीओ नाराज
मेडिकल कॉलेज निर्माण अधूरा, सीडीओ नाराज

अंबेडकरनगर : राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृत लागत 495 करोड़ 98 लाख के सापेक्ष 471 करोड़ 18 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त होने के बाद भी कार्य अधूरा होने पर सीडीओ नाराज हो गए। कार्यदायी संस्था के परियोजना निदेशक को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य जल्द पूरा करने के साथ ही हस्तगत करने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा शुक्रवार को राजकीय निर्माण इकाई के कार्याें के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इसके अलावा जिला कारागार, राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज, आफिसर्स हॉस्टल आदि में अधूरे निर्माण को पूरा कराकर हस्तगत कराने के निर्देश दिया। हेल्थ एवं वेलनेस सेटर्स के निमार्ण कार्याें के प्रगति की भी समीक्षा हुई। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुआईकला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेसुलतानपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवाना का निर्माण जल्द पूरा कराकर भवन स्वास्थ विभाग को हैंडओवर करने को कहा। सीडीओ ने कहा भवनों की फिनिशिंग पूरा कर उसे तीन व निर्माण 15 दिनों में पूरा कराएं। विकास कार्याें में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यहां डीएसटीओ अनुपम सिंह, निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी