परीक्षण में मिले तीन कुपोषित बच्चे

अंबेडकरनगर : सीएचसी भीटी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने डॉ. राम सहाय के नेत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 10:27 PM (IST)
परीक्षण में मिले तीन कुपोषित बच्चे
परीक्षण में मिले तीन कुपोषित बच्चे

अंबेडकरनगर : सीएचसी भीटी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने डॉ. राम सहाय के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र असगवा व चतुरीपट्टी पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। यहां तीन बच्चे कुपोषित पाए गए। कुपोषित बच्चे मोहम्मद गौस पुत्र अहमद अली, आंगनबाड़ी केंद्र चतुरीपट्टी में मोहम्मद कौसर पुत्र निजामुद्दीन तथा उमा पुत्री केशवराम को परीक्षण के उपरांत जिला मुख्यालय स्थित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र ले जाया गया। वहां परीक्षण के उपरांत मोहम्मद गौस व मोहम्मद कौसर को भर्ती कराया गया। जबकि चतुरीपट्टी केंद्र से कुपोषित पाई गई उमा पुत्री केशवराम के परिवारीजनों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया। स्वास्थ्य टीम में सुरेशचंद्र, अर्चना ¨सह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी, कमला देवी आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी