मवेशियों को आश्रय देने में जुटी मशीनरी

अंबेडकरनगर) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के गांव मल्लेपुर सरैया स्थित गोसेवा एवं गोधन संवर्धन अनुसंधान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:09 PM (IST)
मवेशियों को आश्रय देने में जुटी मशीनरी
मवेशियों को आश्रय देने में जुटी मशीनरी

अंबेडकरनगर) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के गांव मल्लेपुर सरैया स्थित गोसेवा एवं गोधन संवर्धन अनुसंधान केंद्र पर एसडीएम रामशंकर व बीडीओ डॉ. राजमंगल चौधरी ने पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ गई टीम ने ग्रामीणों की सहायता से 60 गोवंशों को पकड़वाकर उक्त केंद्र में पहुंचाया। इसके अलावा अधिकारीद्वय ने ग्राम पंचायत तेरिया, उधरना तथा भीटी ब्लॉक मुख्यालय पर गोवंशों को रखने के लिए स्थाई केंद्र के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किया। इसके बाद क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर एक बैठक की। बीडीओ ने कहा कि गोवंशों के संरक्षण एवं उनके संवर्धन के लिए शासन का सख्त निर्देश है। इसक्रम में सभी ग्राम प्रधानों को अपनी ग्राम पंचायतों से गोवंशों के चारे की व्यवस्था प्रतिदिन कर संबंधित केंद्रों पर पहुंचाने का निर्देश दिया। अधिकारीद्वय ने बताया कि ग्राम प्रधानों द्वारा आज से ही संबंधित केंद्रों पर हरे चारे, भूसा, पुआल आदि की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। बताया कि उक्त चिन्हित तीन स्थानों पर शीघ्र ही केंद्र का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इससे क्षेत्रीय किसानों को आवारा गोवंशों की परेशानी से निजात मिल सके। टीम में हंसप्रकाश ¨सह, उमाशंकर ¨सह समेत कई ग्राम प्रधान व ग्रामीण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी