तेज बारिश के बीच गिरी बिजली, खेत में काम कर रहे किसान की मौत

बारिश से सूख रही धान की फसलों को कुछ राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 11:10 PM (IST)
तेज बारिश के बीच गिरी बिजली, खेत में काम कर रहे किसान की मौत
तेज बारिश के बीच गिरी बिजली, खेत में काम कर रहे किसान की मौत

तेज बारिश के बीच गिरी बिजली, खेत में काम कर रहे किसान की मौत

अंबेडकरनगर : पानी के अभाव से खेत में सूख रही धान की फसलों को मंगलवार की रात हुई बारिश ने कुछ राहत दे दिया है। वहीं दूसरी तरफ बुधवार की दोपहर तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई। तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार उमेश यादव, राजस्व निरीक्षक रामकृपाल तथा लेखपाल दुर्गा प्रसाद सिंह ने गांव पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। भीटी: किछूटी गांव के प्रमोद कुमार बुधवार की दोपहर 12 बजे खेत में धान की निराई कर रहे थे। इसी बीच तेज बरसात शुरू हो गई और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ उनके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई। प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। थानाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा के तहत सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। महरुआ : मंगलवार रात बूंदाबादी के साथ शुरू हुई बारिश से गर्मी में कुछ राहत मिली है। बारिश न होने से सूख रहे धान व गन्ना की फसलों को जीवनदान मिल गया है। सिलावट गांव के किसान रामगोपाल मौर्य, पारसनाथ सिंह, मथानी के उदयभान, धनेपुर राजेश सिंह, संजय सिंह, आदमपुर तिंदौली के मुन्नी लाल सिंह ने बताया कि धान की सिंचाई नहीं हो पा रही थी। बरसात से खेत में पानी भर गया है। कृषि विज्ञान केंद्र पांती के फसल संरक्षक वैज्ञानिक डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि बारिश से धान की फसल में लगे कीड़े धुल गए। साथ ही फसलों को लाभ पहुंचा है। बुधवार जिले का अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 23 डिग्री रिकार्ड किया गया। वर्षा 11 मिलीमीटर दर्ज हुई है। अगले 24 घंटे बादल छाए रहने की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है।

chat bot
आपका साथी