बैनामा लेखक, क्रेता-विक्रेता व गवाहों पर मुकदमा दर्ज

भीटी (अंबेडकरनगर) : धोखाधड़ी व कूटरचित तरीके से खेत का बैनामा कराना क्रेता, विक्रेता,

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 11:13 PM (IST)
बैनामा लेखक, क्रेता-विक्रेता व गवाहों पर मुकदमा दर्ज
बैनामा लेखक, क्रेता-विक्रेता व गवाहों पर मुकदमा दर्ज

भीटी (अंबेडकरनगर) : धोखाधड़ी व कूटरचित तरीके से खेत का बैनामा कराना क्रेता, विक्रेता, लेखक व गवाहों को महंगा पड़ गया। मामले में पुलिस ने छह आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है। मामला भीटी थाना क्षेत्र का है। महरुआ थाना क्षेत्र के गांव दारीडीहा निवासी त्रिलोकी तिवारी नि:संतान हैं। उनके नाम गांव में भूमि है। भीटी थाना क्षेत्र के गांव भगवान पट्टी निवासी अनिल त्रिपाठी फर्जी तरीके से उनके दत्तक पुत्र बन बैठे तथा उक्त भूमि को उन्होंने दारीडीहा निवासी शिवपूजन तिवारी व राजेंद्र तिवारी के नाम गत दिनों बैनामा लिख दिया। जानकारी होने पर त्रिलोकी के भतीजे ने अयोध्या प्रसाद तिवारी ने मामले की तहरीर तत्समय ही भीटी थाने में दी, लेकिन पुलिस ने मामला संदिग्ध बताते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे क्षुब्ध अयोध्या प्रसाद ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई का आदेश गत दिनों दिया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस ने बैनामा लेखक नरेंद्र चतुर्वेदी, गवाह रवि कुमार व नन्हकऊ, बिक्रेता-अनिल तिवारी, क्रेता शिव पूजन तिवारी व राजेंद्र तिवारी आदि छह लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है निरीक्षक बीएल मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी