साढ़े नौ बजे ओपीडी में नहीं बैठे डॉक्टर तो होगी कार्रवाई

अंबेडकरनगर : संयुक्त जिला चिकित्सालय का शनिवार को संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल लखनऊ डॉ. ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 10:28 PM (IST)
साढ़े नौ बजे ओपीडी में नहीं बैठे डॉक्टर तो होगी कार्रवाई
साढ़े नौ बजे ओपीडी में नहीं बैठे डॉक्टर तो होगी कार्रवाई

अंबेडकरनगर : संयुक्त जिला चिकित्सालय का शनिवार को संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल लखनऊ डॉ. एसके रावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई के साथ चिकित्सकों की मौजूदगी तथा मरीजों के बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया और सीटी स्कैन, पोषण पुनर्वास केंद्र के अलावा तीन वार्डों का भी जायजा किया। उन्होंने कहा कि ओपीडी कक्ष में सुबह साढ़े नौ से दो बजे तक जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है उनको कक्ष में बैठना अनिवार्य है। इसमें लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कई लिपिकों के कक्ष में ताला बंद रहने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी समस्या रहे तो तत्काल संबंधित नर्स व चिकित्सक को बताएं। उन्होंने शौचालय व वार्डों में बिखरी गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर सीएमएस डॉ. एसपी गौतम ने संयुक्त निदेशक को अवगत कराया कि यहां पर सफाई कर्मी की बहुत कमी है। इसके चलते सफाई समुचित ढंग से नहीं हो पाती। परिसर की भी सफाई नहीं हो पा रही है। सीएमएस ने सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। संयुक्त निदेशक ने चिकित्सालय में एलईडी बल्ब लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही परिसर में निर्मित शौचालय व पानी की टंकी खराब होने पर उसको तत्काल मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने रैन बसेरा पर गंदगी बिखरी रहने पर भी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रसव कक्ष के साथ वार्डों में विशेष सफाई रखी जाए। कहा कि जो भी सुविधाएं मुहैया कराने में बाधा आ रही है, उसको शासन को अवगत कराएं। सीएमएस को निर्देशित किया कि विभागीय उपकरणों की खरीद में अनियमितता बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएमएस के अलावा चिकित्सालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी