भूमि विवाद में दंपती को लाठी-डंडों से पीटा

भीटी (अंबेडकरनगर) : महरुआ थाना क्षेत्र के गांव जयमलपुर सेमरी में भूमि विवाद को लेकर दबंगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 11:44 PM (IST)
भूमि विवाद में दंपती को लाठी-डंडों से पीटा
भूमि विवाद में दंपती को लाठी-डंडों से पीटा

भीटी (अंबेडकरनगर) : महरुआ थाना क्षेत्र के गांव जयमलपुर सेमरी में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने दंपती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल दंपती को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गांव निवासी अच्छेलाल पुत्र राम करन व उनके भाई अच्छेराम के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा है। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। बीती रात दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद गंभीर रूप धारण कर लिया। अच्छेराम पक्ष ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमलाकर दिया। जिसमें अच्छेलाल व उनकी पत्नी सरोजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त दंपती को अस्पताल पहुंचाया। अच्छेलाल की पत्नी सरोजा की तहरीर पर पुलिस ने अच्छेराम उनके पुत्र अंकित समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया यादव ने बताया कि दो आरोपितों अच्छेराम व अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार आरोपितों की तलाश व मामले की जांच की जा रही है।

अदालत के आदेश पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज : महरुआ थाना क्षेत्र के गांव मंशापुर में गत जून माह में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है। वादी असलम के मुताबिक गांव के ही विपक्षी कमरुद्दीन, समसुद्दीन व नजमुद्दीन पुत्रगण हारून ने एकराय होकर घर में घुसकर हमला कर दिया था। घर के सामानों में तोड़फोड़, निर्माणाधीन पिलर को ढहा दिया। तत्समय वादी ने थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। इससे क्षुब्ध वादी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। गत दिनों न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया यादव ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी