हक्कानी हाट बंद होने से फुटपाथ पर बुनकरों ने लगाई दुकानें

लाकडाउन के साथ ही टांडा बुनकर नगरी में लगने वाला हक्कानी हॉट कपड़ा मंडी पूर्णरूप से बंद. लगातार कारोबार ठप रहने व तैयार माल की सप्लाई बाहर न हो पाने के कारण बुनकरों के सामने आर्थिक तंगी. शनिवार को हॉट में लगने वाले कपड़ा मंडी का जब मुख्य द्वार नहीं खुला तो नगर के छोटे बुनकरों ने अपनी जीविका चलाने के लिए उत्पादित गमछे लुंगी व अन्य कपड़ों को फुटपाथ पर दुकान लगाकर बेचने लगे. बाहरी व्यापारियों के न आने से बुनकरों के सामने संकट.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 10:13 PM (IST)
हक्कानी हाट बंद होने से फुटपाथ पर बुनकरों ने लगाई दुकानें
हक्कानी हाट बंद होने से फुटपाथ पर बुनकरों ने लगाई दुकानें

मुबारकपुर (अंबेडकरनगर) : लॉकडाउन के साथ ही टांडा बुनकर नगरी में लगने वाले हक्कानी हॉट कपड़ा मंडी पूर्णरूप से बंद रहा। लगातार कारोबार ठप रहने व तैयार माल की सप्लाई बाहर न हो पाने के कारण बुनकरों के सामने आर्थिक तंगी आकर खड़ी हो गई। शनिवार को हक्कानी हॉट में लगने वाले कपड़ा मंडी का जब मुख्य द्वार नहीं खुला तो नगर के छोटे बुनकरों ने अपनी जीविका चलाने के लिए उत्पादित गमछे, स्टाल, लुंगी व अन्य कपड़ों को फुटपाथ पर दुकान लगाकर बेचने लगे। बाहरी व्यापारियों के न आने से बुनकरों के कारोबार पर प्रभाव पड़ रहा है। बुनकर मोहम्मद आलम ने बताया लॉकडाउन के बाद से शनिवार को जब टांडा के छोटे बुनकर अपनी दुकान लेकर हक्कानी हॉट पहुंचे तो देखा मुख्य द्वार पर ताला लगा था। इससे बुनकर  अपनी दुकान हक्कानी हॉट के बाहर अन्य दुकानों के चबूतरों पर व फुटपाथ पर मजबूर होकर लगाया। यहां दुकान लगाने वाले बुनकरों ने हक्कानी हॉट खुलवाने के लिए प्रशासन से मांग किया है।

chat bot
आपका साथी