कोटेदार पर 90 बोरी खाद्यान्न गबन का मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत आमा दरवेशपुर के कोटेदार जयराम यादव पर 90 बोरी खाद्यान्न का गबन पाए जाने पर आलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कार्डधारकों को कोटेदार ने मार्च माह में खाद्यान्न का पूरा वितरण नहीं किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:07 AM (IST)
कोटेदार पर 90 बोरी खाद्यान्न गबन का मुकदमा दर्ज
कोटेदार पर 90 बोरी खाद्यान्न गबन का मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर : विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत आमा दरवेशपुर के कोटेदार जयराम यादव पर 90 बोरी खाद्यान्न का गबन पाए जाने पर आलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कार्डधारकों को कोटेदार ने मार्च माह में खाद्यान्न का पूरा वितरण नहीं किया। अवशेष खाद्यान्न को अप्रैल माह में वितरण करने के दौरान भी लाभार्थियों को राशन नहीं मिला। इस शिकायत की जांच के लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में दो सदस्य टीम ने पहुंचकर जांच की। भौतिक सत्यापन में विक्रेता के गोदाम में 11 बोरी गेहूं और 14 बोरी चावल पाया गया। विक्रेता को माह अप्रैल के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न से वितरण और गोदाम से उपलब्ध और शेष स्टॉक घटाने के बाद 58 बोरी गेहूं और 32 बोरी चावल कम मिला। टीम ने कोटेदार के गोदाम से बरामद 11 बोरी गेहूं तथा 14 बोरी चावल को कब्जे में लेकर स्थानीय निवासी अनिल कुमार सिंह के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी