महिलाओं के प्रति रखें सम्मान

अंबेडकरनगर : रेलवे परिसर स्थित रामलीला मंच पर चल रहे तीन दिवसीय आर्य समाज के 22वें वार्षिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:14 PM (IST)
महिलाओं के प्रति रखें सम्मान
महिलाओं के प्रति रखें सम्मान

अंबेडकरनगर : रेलवे परिसर स्थित रामलीला मंच पर चल रहे तीन दिवसीय आर्य समाज के 22वें वार्षिकोत्सव का दूसरा दिवस नारी जागृत के नाम रहा। प्रतापगढ़ से पधारी अर्चना आर्या ने मंच से महिलाओं को जागृत करने की कोशिश की। कहा कि ये तो मानव जीवन योनियों में सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन महिला के रूप में आपकी जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। बच्चों को सांस्कारिक कर उन्हें परिवार समाज देश के प्रति निष्ठावान बनाने का कार्य बतौर मां ही कर सकती है। कन्याभ्रूण हत्या को महापाप बताया। इससे बचने की सलाह दी। वार्षिकोत्सव में मौजूद पुरुष श्रद्धालुजनों को महिलाओं के प्रति अच्छे सम्मान जनक व्यवहार करने की सीख दी। आचार्य जगदीश आर्य ने सत्य मार्ग पर चलने की सलाह दी। भजनोपदेशक पं. सोमेंद्र आर्य ने वेद आधारित भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की। चंद्रपाल, रामलाल, प्रधान घनश्याम आर्य, रामशंकर, विनोद, सुरेश अग्रवाल, भगवत प्रसाद आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी