27वें दिन कर्मचारियों का धरना जारी

अंबेडकरनगर : श्रीगांधी आश्रम अकबरपुर में विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों का धरना श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 09:59 PM (IST)
27वें दिन कर्मचारियों का धरना जारी
27वें दिन कर्मचारियों का धरना जारी

अंबेडकरनगर : श्रीगांधी आश्रम अकबरपुर में विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों के निशाने पर गांधी आश्रम के मंत्री रहे। कर्मचारियों की मांग है कि सेवानिवृत्त कार्यकर्ताओं का पूरा पैसा तत्काल दिया जाए, यदि कोई कार्यकर्ता नौकरी छोड़ना चाहे तो उसको हर प्रकार की जमा रकम निश्चित समय में भुगतान कर दिया जाए। इसके अलावा अपने निजी स्वार्थ में आश्रम की अटैच की गई गाड़ी हटाने तथा करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले आदि की जांच कराई जाए। संत बख्श यादव ने कहा कि मंत्री द्वारा श्रीगांधी आश्रम में की गई विधि विरूद्ध नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए। आरोप लगा कि संस्था की नई बोलेरो क्यों बेची गई इसका मंत्री को जवाब देना होगा। किराए पर रखा जनरेटर हटाया जाए और संस्था का निजी जनरेटर लिया जाए। इस संबंध में मंत्री ने बताया कि कर्मचारियों का आरोप निराधार है। इस मौके पर शशिभूषण द्विवेदी, श्यामचंद्र यादव, सीताराम, सुदामा प्रसाद शर्मा, सदानंद शुक्ल, योगेंद्र, घनश्याम यादव, राम दौर यादव,राम अचल, दल¨सगार, सदाराम, अर¨वद कुमार, अर्जुन, राम चरित्र, राजमूरत, राम अंजोर, नित्यानंद पांडेय, छोटेलाल, चुन्नीलाल, भगवानदीन, मैनुद्दीन, छोटेलाल, जयप्रकाश, आज्ञाराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी