सड़क हादसों में आठ घायल, चार की हालत गंभीर

By Edited By: Publish:Sun, 06 Jul 2014 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jul 2014 09:27 PM (IST)
सड़क हादसों में आठ घायल, चार की हालत गंभीर

अंबेडकरनगर : जिले में हुए सड़क हादसों में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को एंबुलेंस कर्मियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने चार घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

गत शनिवार की शाम जलालपुर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव निवासी किशन (20) पुत्र राजकरन मौर्य मोटर साइकिल से स्थानीय बाजार सामान लाने जा रहा था। वह बरियावन-पट्टी मार्ग स्थित हेलालपुर गांव के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। हादसे में कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के फरीदपुर निवासी संतराम (38) पुत्र रामअवध, सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर निवासी रामकुशल (45) पुत्र रामजतन एवं किशन घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस कर्मियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। गत शनिवार की देर शाम जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर पश्चिम मोहल्ला निवासी माज अहमद (20) पुत्र मोहम्मद शहबान, सैफुल हसन (30) पुत्र बदरुल हसन, मोहम्मद शान (24) पुत्र अब्दुल एवं महबूब आलम (24) पुत्र अब्दुल अव्वल मैजिक वाहन से बसखारी से घर जा रहे थे। वह कस्बे से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि वाहन सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस कर्मियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सभी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

इल्तिफातगंज संवादसूत्र के मुताबिक इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माधवपुर निवासी धर्मेद्र पुत्र केशवराम वर्मा रविवार की सुबह लगभग 11 बजे बरुआ जलाकी स्थिति महाविद्यालय अपनी बहन को परीक्षा दिलाने मोटर साइकिल से जा रहा था। रास्ते में डिहवा गांव के मुख्य सड़क पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक अन्य मोटर साइकिल से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया।

chat bot
आपका साथी