डीएम ने लगाई बेसिक शिक्षा के अधिकारियों की क्लास

अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी अखिलेश ¨सह ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Sep 2017 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2017 09:46 PM (IST)
डीएम ने लगाई बेसिक शिक्षा के अधिकारियों की क्लास
डीएम ने लगाई बेसिक शिक्षा के अधिकारियों की क्लास

अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी अखिलेश ¨सह ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई। इस दौरान शैक्षिक सत्र 2017-18 में कक्षा एक से लेकर आठ तक के परिषदीय एवं वित्त पोषित विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समितियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। समिति के अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों को विकासखंड स्तर पर उन्मुखीकरण करने पर चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि कक्षा पांच तथा कक्षा आठ पास होने के उपरांत किसी अन्य विद्यालय में पंजीकृत हो चुके बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय प्रबंध समिति में नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में उनके स्थान पर नए सदस्य बनाए जाने को कहा गया। सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सचिवों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता में आपसी सहमति से सदस्यों का चुनाव कर नवीन समिति का गठन किया जाएगा। समिति तथा स्थानीय प्राधिकारी का दायित्व होगा कि गांव में रहने वाले छह से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में अनिवार्य तौर पर शतप्रतिशत पंजीयन होगा। ध्यान रखना होगा कि कोई भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल नहीं होना चाहिए। डीएम ने विद्यालय में पंजीकृत सभी छात्रों को दो जोड़ी ड्रेस, पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिकाएं, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा मध्याह्न भोजन समेत सभी योजनाओं का लाभ समुचित तरीके से दिया जाना चाहिए। पांचवीं तथा आठवीं पास बच्चों को निकटतम विद्यालय में भी पंजीयन दिलाने की जिम्मेदारी समिति की होगी। प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय विकास योजना बनायी जाएगी तथा इस योजना को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में सोशल आडिट टीम का गठन करते हुए समय-समय पर प्रत्येक विद्यालय का सोशल आडिट भी कराया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडेय, कमल प्रकाश ¨सह, रामचंद्र मौर्य, हृदय कुमार मिश्र व सत्य प्रकाश मौर्य आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी