विवाद के चलते नहीं हो सका फुटबाल मैच

अंबेडकरनगर : नगर के एकलव्य स्टेडियम में सहोदया ग्रुप ऑफ सीबीएसइ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:14 PM (IST)
विवाद के चलते नहीं हो सका फुटबाल मैच
विवाद के चलते नहीं हो सका फुटबाल मैच

अंबेडकरनगर : नगर के एकलव्य स्टेडियम में सहोदया ग्रुप ऑफ सीबीएसइ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को चौथा मैच खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद के चलते नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि डिवाइन स्कूल व आरएवी के बीच मैच खेला जाना था। इस दौरान आरएवी के छात्रों ने आरोप लगाया कि डिवाइन की टीम में बाहरी खिलाड़ी हैं। कुछ को जांच के बाद बाहर कर दिया गया। इसके बाद मैच शुरू हुआ तो एक बार फिर खिलाड़ियों ने बात उठाई तो विवाद बढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खिलाड़ियों में गाली-गलौज को देखते हुए मैच को रद कर दिया गया। प्रतियोगिता संयोजक मंडल के मंगेश कुमार ने बताया कि दोनों टीमों के बीच विवाद खत्म हो गया है। अब रविवार को सुबह नौ बजे यह मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व दूसरे दिन का पहला मैच तक्षशिला व डीएवी एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें तक्षशिला 3-0 से विजयी रही। दूसरा मैच डालिम्स च ग्लोबल बिजडम के बीच हुआ जिसमें ग्लोबल की टीम 2-0 से विजयी रही। तीसरा मैच हेरा पब्लिक स्कूल व श्रीकृष्णा एकेडमी के बीच हुआ। इसमें हेरा पब्लिक की टीम विजेता रही। मैच में निर्णायक की भूमिका अर¨वद कुमार, प्रज्ञा कुमारी, संजय दूबे, मनोज पाल ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी