संचारी रोग नियंत्रण को 10 से चलेगा अभियान

अंबेडकरनगर : संचारी रोग नियंत्रण के लिए 10 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 09:59 PM (IST)
संचारी रोग नियंत्रण को 10 से चलेगा अभियान
संचारी रोग नियंत्रण को 10 से चलेगा अभियान

अंबेडकरनगर : संचारी रोग नियंत्रण के लिए 10 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसमें मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, कालाजार तथा मस्तिष्क ज्वर रोगों के बावत आमजन को जागरूक किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पूर्वांचल जनपदों में संक्रामक रोगों का प्रकोप अधिक होता है इसलिए यहां पर विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें बच्चों को बीमारी से बचाव की जानकारी देने के साथ ही बीमारी के लक्षणों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों, किशोरियों के साथ होने वाली बैठक, पंचायत की बैठक, पशुपालकों को भी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए संबंधित विभाग के जिम्मेदार जानकारी देंगे। बीमारी को मात देने के लिए सरकार ने विशेष टीकाकरण की भी योजना तैयार की है। जापानी बुखार को लेकर शासन गंभीर है। सीएमओ ने बताया कि अचानक तेज बुखार, सिर में दर्द, गर्दन का अकड़न, उल्टी, मदहोशी, झटकों का आना, बेहोशी आदि मस्षि्तक रोग के लक्षण होते है। उन्होंने गांव-घरों में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने की बात करते हुए बताया कि सफाई से ही इन रोगों से निजात मिल सकती है। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नवनिधि मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया से मुक्ति के लिए जिले के लगभग 23 लाख लोगों को दवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रोग के अलावा संक्रामक रोग से बचाव की भी जानकारी प्रदान की जाएगी। ग्राम स्तर पर इन कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रधान द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. सालिकराम पासवान, आरती यादव आदि मौजूद रहे।

----------------------

-स्वास्थ्य केंद्रों पर चला प्रशिक्षण

अंबेडकरनगर : संचारी रोग नियंत्रण के लिए आशा व एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे गांव स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक आसानी से कर सकें। इसलिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी