दगा देने लगीं बीएसएनएल की सेवाएं

अंबेडकरनगर : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेवा सप्ताह भर से बाधित रहने से व्यवस्था की पोल ख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:13 PM (IST)
दगा देने लगीं बीएसएनएल की सेवाएं
दगा देने लगीं बीएसएनएल की सेवाएं

अंबेडकरनगर : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेवा सप्ताह भर से बाधित रहने से व्यवस्था की पोल खुल गई। इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित रहा। वहीं निजी संस्थानों में भी इसका असर दिखाई पड़ा। बाधित सेवा के चलते कामकाज के सिलसिले में आए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अपराहन सेवा दोबारा सुचारु हो सकी। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। लिहाजा निजी कंपनियों का सहारा लेने को उपभोक्ता बाध्य हुए हैं। वहीं बीएसएनएल की लचर सेवा के चलते निजी कंपनियां चांदी काटने में जुटी हैं।

बीएसएनएल की गत सप्ताह भर से बाधित चल रही सेवा शुक्रवार को भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी। इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों में कामकाज प्रभावित हो गया। इंटरनेट सेवा बाधित रहने का सबसे अधिक असर सरकारी कार्यालयों एवं कई बैंकों में दिखा, जहां सर्वर फेल रहने से किसी प्रकार का कार्य नहीं हो सका। इस कारण जरूरी काम से आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण उपसंभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में कामकाज ठप रहा। ऐसे में विभागीय कर्मी कुछ पटल से गायब भी रहे। कई लोग बैठे रहे, लेकिन सर्वर फेल होने के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका। कमोवेश यही हाल अन्य सरकारी विभागों का रहा। इतना ही नहीं कई बैंकों में भी सर्वर फेल रहने के कारण खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंटरनेट सेवा फेल होने के कारण साइबर कैफे एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी कामकाज ठप रहा। रेलवे स्टेशन अकबरपुर पर आरक्षित टिकट के लिए बड़ी संख्या में लोग सेवा शुरू होने के इंतजार में घंटों बैठने को विवश हुए। शुक्रवार की अपराहन सेवा सुचारू होन पर लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीओ उदयराज ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण समस्या उत्पन्न हुई। जिसे सही करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी