राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित हुई डॉ. रेनू

अंबेडकरनगर: मध्य प्रदेश स्थित भाभा यूनिवर्सिटी की डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं प्रोफेसर डॉ. र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 11:02 PM (IST)
राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित हुई डॉ. रेनू
राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित हुई डॉ. रेनू

अंबेडकरनगर: मध्य प्रदेश स्थित भाभा यूनिवर्सिटी की डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं प्रोफेसर डॉ. रेनू यादव को नई दिल्ली में राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें शिक्षा और रिसर्च की क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्यसभा सांसद अमर ¨सह तथा नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री टॉप बहादुर रायमा ने यह पुरस्कार संयुक्त रूप से एक समारोह में दिया। नेपाल देश के उक्त नेता ने उन्हें नेपाल आने का निमंत्रण भी दिया है। प्रोफेसर डॉ. रेनू यादव मूल रूप से भीटी तहसील क्षेत्र के गांव मदारभारी निवासी डॉ. श्यामलाल यादव की पुत्री हैं। इसके अलावा इसी समारोह में प्रोफेसर रेनू को एसोसिएशन आफ फार्मास्यूटिकल टीचर्स ऑफ इंडिया द्वारा बेस्ट फैकल्टी अवॉर्ड भी दिया गया। इसके पूर्व डॉ. रेनू यादव को अमेरिका, चीन, दुबई, फ्रांस, थाईलैंड आदि देशों में भी बेस्ट वक्ता के तौर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि से मदारभारी गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने न सिर्फ अपने गांव बल्कि क्षेत्र, जनपद व प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

chat bot
आपका साथी