शरारतीतत्वों ने किया सिपाहियों पर हमला

अंबेडकरनगर : अराजकता पर अंकुश लगाने को तैनात पुलिस के रेसर मोबाइल दस्ते के सिपाहियों पर दबंगों ने हम

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 11:34 PM (IST)
शरारतीतत्वों ने किया सिपाहियों पर हमला

अंबेडकरनगर : अराजकता पर अंकुश लगाने को तैनात पुलिस के रेसर मोबाइल दस्ते के सिपाहियों पर दबंगों ने हमला कर दिया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं। मामले में पुलिस ने जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

घटना जहांगीरगंज थाना क्षेत्र की है। गत मंगलवार की देर शाम जहांगीरगंज चौक पर स्थित ढाबे पर शराब के नशे में धुत हो अराजकतत्वों ने जमकर उत्पात किया था। उन्होंने कुछ संभ्रांत लोगों को अपमानित कर असलहे दिखाकर धमकाया था। मामले की शिकायत पर एसओ ने मौके पर रेसर मोबाइल दस्ते की तैनाती की थी। बताया गया कि गत बुधवार की रात ढाबे पर कुछ लोग भी फिर शराब पीने लगे। सिपाहियों ने विरोध किया तो दबंग उनसे भिड़ गए। मारपीट के दौरान सिपाही कुलदीप सिंह व प्रभुनाथ यादव घायल हो गए। सूचना पर एसओ चंद्रभान यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का इलाज करा मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में दो-तीन नामजद समेत करीब आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के शशिकांत दुबे, अत्री मिश्र का कहना है कि उक्त पुलिसकर्मियों ने पांच हजार रुपये की मांग की थी। रुपये न देने पर दुकान से घर जाते समय राइफल की बट से पीटा। इस कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में अखिल भारतीय ब्राह्माण महासभा के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी